सतरंगी बिकनी में इंस्तांबुल में सारा अली खान ने पूल में लगाई आग

Sara Ali Khan

Sara Ali Khan Viral Photos सारा अली खान ने एक बार फिर अपना सिजलिंग अंदाज दिखाया है. सारा अली खान  Ali Khan एक बार फिर बिकिनी अवतार में नज़र आई हैं. सारा अली खान ने अपने पांच फोटोज सोशल मीडिया Social Media पर शेयर किए हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. और लोग इन तस्वीरों को पसंद किया जा रहा है. कहीं समंदर के किनारे नज़र आ रहीं सारा अली खान ने इन तस्वीरों पर सी, सन और सैंड कैप्शन लिखा है.

sara-ali-khan-2

Sara Ali Khan Pics

सारा अली खान की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. लोग इन तस्वीरों के लिए सारा की तारीफ कर रहे हैं. कोई फायर कह रहा है तो कोई सारा को फ्लावर बता रहा है.

Sara-Ali-Khan

Sara Ali

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान Sara Ali Khan अपने चंचल अंदाज के लिए जानी जाती हैं. और अक्सर कुछ न कुछ मज़ेदार शेयर करती रहती हैं.

sara ali

 Ali Khan Photos

सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने फन लविंग नेचर की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. और वह अक्सर घूमती नज़र आती हैं.

sara-ali-khan-looks-sizzling-in-these-photos-

Sara Ali Khan Latest Pics

मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म केदारनाथ में आए आपदा पर आधारित थी. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे.

Sara-Ali-Khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here